इंदौर, भारत और श्रीलंका की टीमें मंगलवार को यहां दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। गुवाहाटी में पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाने के कारण प्रशंसकों का पूरा ध्यान इस मैच पर लगा हुआ है। दूसरे टी20 मैच में मौसम साफ रहने की भी उम्मीदें हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में बारिश की संभावना नहीं है। दूसरा टी-20 मैच होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होगा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इन दिनों इंदौर में रात नौ बजे के बाद ओस पड़ रही है। इसलिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की दूसरी पारी में खिलाड़ियों को मैदान पर ओस से परेशानी हो सकती है। वहीं एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि इस मैच के दौरान होलकर स्टेडियम के मैदान को ओस के असर से बचाने के लिए पिछले तीन दिन से इस पर विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही, मैदान पर पिछले तीन दिन से पानी का छिड़काव नहीं किया है जिससे मुकाबले के दौरान यह सूखा बना रहे।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस मैच में वापसी करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करना चाहेंगे। धवन बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाने रखना चाहेंगे। हाल में युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल ने धवन के टीम में न होने पर मिले अवसरों पर अच्छी बल्लेबाजी कर अपना दावा भी पेश किया है। अब फिट होने के बाद टीम में वापसी कर रहे धवन यह दिखाएंगे की वह अभी भी बेहतर बल्लेबाज हैं।
कप्तान विराट कोहली इस मैच में पहले टी20 वाली टीम ही रखेंगे। ऐसे में बल्लेबाजी की कमान धवन, विराट के पास ही रहेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। गेंदबाजी की कमान बुमराह के अलावा युवा तेज गेंदबाजों नवदीप आदि पर रहेगी।
इस मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया और इसमें टीम इंडिया जीती थी। इंदौर की विकेट बल्लेबाजों के अनुरुप मानी जाती है। ऐस में यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। भारतीय बल्लेबाजी वहीं कप्तान कोहली के आसपास ही रहेगी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम भारत की अपेक्षा कमजोर मानी जा रही है। अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला दानुष्का गुणाथिलका पर बल्लेबबाज की जिम्मेदारी रहेगी। गेंदबाजी की कमान अनुभवी लसिथ मलिंगा और युवा खिलाड़ियों पर रहेगी।
टीमें (सम्भावित):
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना।