लाहौर, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके करीबी सहयोगी जफर इकबाल के खिलाफ टेरर फंडिंग केस शिकंजा कसता जा रहा है। कोर्ट में 5 गवाहों ने उनके खिलाफ बयान दर्ज कराए। हाफिज के खिलाफ पाकिस्तान की ऐंटी-टेरर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। लाहौर में कोर्ट ने 11 दिसंबर को हाफिज और उसके सहयोगी हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और इकबाल के खिलाफ 10 दिसंबर को औपचारिक रूप से मामला शुरू किया था। 5 गवाहों ने हाफिज और इकबाल के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में बयान दर्ज कराए। अधिकारी ने कहा कि हाफिज और इकबाल की लीगल टीम में एडवोकेट नसीरुद्दीन नायर और इमरान फजल गिल ने गवाहों से क्रॉस एग्जामिनेशन करके सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के जज अरशद हुसैन भट्टा ने मामले की सुनवाई फरवरी तक स्थगित कर दी है।
हाफिज सईद के खिलाफ टेरर फंडिंग केस में 5 गवाहों के बयान रिकॉर्ड
