रांची, झारखंड के हजारीबाग और पलामू जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के किरीगड़ा के निकट दामोदर नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में जुटी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर गुरुवार रात को नक्सलियों ने हमला कर जेसीबी, पोकलेन मशीन समेत छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नक्सलियों ने दहशत फेलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। आशंका जताई जा रही है कि लेवी (रंगदारी) न देने के बाद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
इधर, पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सरिया पंचायत के होलिया गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी नक्सलियों ने ईट भट्टा में काम में लगे एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की। नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है।