दंतेवाड़ा,छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण ब्लॉक के बेंगलुरु का दिव्यांग बालक मड्डाराम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट के बाद मड्डाराम देश-दुनिया की नजरों में आया और अब स्टार बन चुका है। 13 वर्षीय बालक मड्डाराम कवासी क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी की वजह से सुर्खियों में आया और देखते ही देखते मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। अब हर कोई उसके बारे में जानने को उत्सुक है। मड्डाराम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भेंट कर चुका है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दंतेवाड़ा आए थे, तब दिव्यांग बच्चों के साथ में मड्डाराम ने प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर लिखा कि किसी के हौसलों में उड़ान हो तो उसे कोई नहीं रोक सकता। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने कल फोन करके दंतेवाड़ा कलेक्टर को मोटराइज्ड साइकिल देने की बात कही। चर्चा यह भी है कि इस बच्चे को दुनिया के सभी लोगों ने सराहा लेकिन जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा की विधायक को अभी तक इस बच्चे के बारे में कुछ जानकारी लेने की सुध नहीं आई।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का बालवीर मड्डा राम किसी स्टार से कम नहीं
