नई दिल्ली, दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। इस आगजनी की घटना के बीच राहत और बचाव के दौरान इमारत का एक हिस्सा ढह गया था जिसमें 14 फायरकर्मियों समेत 17 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल हुए एक दमकल कर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई। आग बुझाने के दौरान 14 दमकल कर्मियों समेत 18 लोग घायल हुए हैं। आग बुझ गई है। इस दौरान एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। पिछले 9 घंटे से राहत बचाव का काम जारी है। इमारत का तीन चौथाई हिस्सा धराशायी हो चुका है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।
– सीएम ने जताया दुःख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया। हमारे दमकलकर्मी जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार सुबह इमारत में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में अग्निशमन कर्मियों समेत 17 लोग घायल हो गए थे। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई।