अलवर, कड़ाके की सर्दी ने जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया वहीं सड़क परिवहन में भी बाधा के साथ हादसे बढ़ गए। भारी कोहरे के चलते राजस्थान के अलवर में लगभग 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। नेशनल हाइवे-8 पर दुघेड़ा के पास गुरुवार सुबह यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, गाड़ियों की टक्कर के कारण नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लगा है। मौके पर बहरोड पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम जारी है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाड़कंपा देने वाली ठंड के चलते दिन ढलने के बाद लोग घरों के अंदर दुबक जाते हैं। ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेन भी काफी देरी से चल रही हैं। गुरुवार को 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि बुधवार को 29 ट्रेनें देरी से चलीं। गुरुवार को मालदा-दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि ढाई घंटे, भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस चार घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी पांच घंटे और हैदराबाद-निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस दो घंटे लेट चल रही है।