मुंबई,बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म “करगिल गर्ल” की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। इस दौरान उन्होंने सेट की तस्वीरें के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने इसे अपनी सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस जर्नी का हिस्सा होने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। जाह्नवी ने लिखा कि “दो दिनों तक कैप्शन सोचने की कोशिश की जो इस अनुभव के साथ न्याय कर सके। फिल्म पूरी हो चुकी है और इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा हूं, इसके लिए खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।” उन्होंने आगे लिखा कि “इसके जरिए मैं मेरे बेस्ट फ्रेंड शरण शर्मा से जुड़ी। जैसा कि आप कहते हैं कि यह सबकुछ एक प्रोसेस है, मुझे नहीं लगता कि कभी भी ऐसी प्योर, सच्ची, अडवेंचरस और यादगार जर्नी होगी। फिल्म का इंतजार है।” बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी गुंजन सक्सेना का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं उनके साथ इस फिल्म में अंगद बेदी भी एक अफसर के रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह और मानव विज जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।