मुंबई, बॉलिवुड ऐक्टर कंगना रनौत की फिल्म “पंगा” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत एक रिटायर्ड कबड्डी खिलाड़ी और एक मां की भूमिका में दिखाई देंगी। इस पर कंगना ने कहा कि मां की भावनाओं को समझने के लिए एक बच्चा होना काफी है और इसीलिए वह अपनी इस फिल्म में परफॉर्मेंस को मां आशा रनौत को समर्पित कर रही हैं। इस बारे में कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैंने कंगना से पूछा कि वह एक मां की भावनाओं और उनके मन में चलते विरोधाभासों को इतनी अच्छी तरह से कैसे समझीं, उन्होंने कहा कि मां को जानती हैं और इसके लिए आपको मां होना नहीं बल्कि एक बच्चा होना काफी है। पंगा में अपनी परफॉर्मेंस को उन्होंने हमारी मां आशा रनौत को समर्पित किया है।” बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत के पति के किरदार में जस्सी गिल भी दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्ट किया है। फिलहाल यह फिल्म आने वाली 24 जनवरी को रिलीज होगी।