हरदा, मध्य प्रदेश के हरदा जिले मे पुलिस की लापरवाही सामने आई है। यहॉ पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भागे दुष्कर्म के आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्याकर ली। बताया गया है कि सिराली थाना पुलिस आरोपी संतोष कोरकू को कोर्ट में पेश करने के लिए हरदा लेकर आ रही थी। इसी दोरान रास्ते में मसनगांव रेलवे फाटक पर आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी आरोपी को बाइक पर लेकर आ रही थी, आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सिराली थाने में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी और अपरहण का मामला दर्ज हुआ था, इस मामले में पुलिस ने खंडवा निवासी संतोष को गिरफ्तार किया था। बीते दिन दो पुलिसकर्मी सरजू और सुमित आरोपी संतोष को कोर्ट में पेश करने के लिए बाइक से ले हरदा ले जा रहे थे। इसी दोरान रास्ते में मसनगांव रेलवे फाटक बंद था, जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने बाइक रोकी, तभी रेलवे फाटक खुलने से पहले ही अचानक आरोपी बाइक से कूदकर भागा और वहां से गुजर रही पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया. जिससे आरोपी संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियो ने घटनपा को गंभीरतो से लेते हुए मामले में दोनो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वही मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। एसपी हरदा भगवत सिंह बिरदे ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस आरक्षक सरजू उईके और सुमित रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए हरदा कलेक्टर को पत्र लिखा गया है साथ ही विभागीय जांच भी करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अधिकारियो का यह भी कहना है कि मृतक आरोपी ट्रैन मे चढने का प्रयास कर रहा था, इसी दोरान वो ट्रैन की चपेट मे आ गया।