इंदौर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 2 जनवरी को इंदौर आने वाले हैं। इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। इस दौरान संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी देशभर से यहां पहुंचेंगे। फिलहाल, भागवत का विस्तृत कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक जारी होगा। हालांकि भागवत 5 दिन तक इंदौर में ही रहेंगे। बता दें कि जिस बैठक में भागवत शामिल होंगे, उसमें संघ के वर्षभर के कार्यक्रम तय होंगे। इसके साथ ही संघ आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा करेगा। इस दौरान उसकी मौजुदगी में सीएए और राम मंदिर जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।