रतलाम, यहाँ के घटला ब्रिज पर बीती रात को एक भयानक सड़क हादसे में तीन किसानों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद हुआ, जब एक ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल है। मृतकों के शव एवं घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मिर्ची से भरा एक आयशर ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था। रात दो बजे घटला ब्रिज पर सामने से आ रहे मार्बल से भरा एक ट्रक अपनी लाइन तोड़कर आयशर ट्रक से जा भिड़ा। यह ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था। दोनो ट्रकों की भिड़त के बाद मिर्ची से भरे आयशर ट्रक में आग लग गई जिसमे सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर दमकलें और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर दमकलों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दूसरे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक तीनों मृतक खरगोन जिले के हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है । परिजन रतलाम के लिए रवाना हो गए हैं। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के बाद मौके पर घंटों आवागमन बंद रहा। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।