छतरपुर, छतरपुर जिले में सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत कांटी गांव में लकड़ी को लेकर विवाद हो जाने पर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक कांटी गांव में आज सुबह गणेश सिंह के पक्ष के लोग लकडिय़ां काटकर ट्रेक्टर में रखकर ले जा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लल्लू सिंह बगैरह ने लकडिय़ों से भरा उनका ट्रेक्टर छुड़ा लिया और अपने घर ले गए। गणेश सिंह के पक्ष के लोग जब ट्रेक्टर वापस मांगने पहुंचे तो दोनों पक्षों में लाठी-डण्डे चल गए। हमले में कांटी सरपंच गणेश सिंह के सिर में चोटें आईं। जबकि दूसरे पक्ष के लल्लू राजा भी घायल हो गए। गणेश सिंह ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी पक्ष के लोग पहले से ही हत्या के आरोप में अदालत से सजा पा चुके हैं और हाई कोर्ट से जमानत पर हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।