सीएए पर बयान से बसपा विधायक रामबाई का यू टर्न, अब कह रहीं मायावती मेरी मां, पार्टी मेरी रग-रग में

दमोह,नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष में बयान देने वाली बसपा विधायक रामबाई ने अपने बयान से यूटर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से हटकर नहीं रह सकती। पार्टी मेरी रग-रग में बसी है। बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मायावती मेरी मां है।
ज्ञात हो कि, बहुजन समाज पार्टी की पथरिया विधायक राम बाई परिहार ने नागरिकता बिल सीएए का खुलकर समर्थन क्या किया विधायक रामबाई का बयान उनके गले की हड्डी बन गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जैसे ही रामबाई का बयान सुना तुरन्त ट्वीट कर रामबाई को निष्कासित करने की बात कही। इस पर दबंग विधायक जो अक्सर अपने बयानों के लिए जानी जाती है उन्होंने देर ना करते हुए पैंतरा बदला और अपने बोल वापस लेते हुए मायावती को अपनी मां कहकर संबोधित किया और कहा कि, ‘बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मैंने पहले भी गलती की। तब भी मुझे बहनजी ने माफ किया था अब भी वे मुझे माफ कर देगीं।’ बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है जिसे छोड़कर में कही नहीं जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *