जींद, हरियाणा के भिवानी रोड पर स्थित गांव रामगढ़ के बस अड्डे पर तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की इहलीला ही समाप्त कर दी। दरअसल, रविवार सुबह अलाव ताप रहे आधा दर्जन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में बाप-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अलाव के पास बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए। चालक हादसे को अंजाम देकर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
बाप-बेटे के अलावा मरने वाले तीसरा युवक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह में हलवाई व वेटर का काम करते थे। पुलिस के अनुसार अजमेर बस्ती निवासी 54 वर्षीय राजू शादी समारोह में अपने साथियों के साथ हलवाई व वेटर का काम करता था। रविवार को हिसार जिले के गांव भकलाना में शादी समारोह की बुकिंग ली हुई थी।
रविवार सुबह राजू अपने बेटे 23 वर्षीय मोनू, अजमेर बस्ती निवासी 17 वर्षीय मोहित, भूपेंद्र नगर निवासी सोनू, अजमेर बस्ती निवासी कामरुद्दीन, दुर्गा बस्ती निवासी सतीश को लेकर थ्रीव्हीलर में सवार हो गया। थ्रीव्हीलर ने आठों लोगों को गांव रामगढ़ के बस अड्डे पर उतार दिया और वहां से भकलाना जाने वाले वाहन का इंतजार करने लगे। जहां पर एक चाय की दुकान के बाहर आग अलाव जल रहा था। ज्यादा ठंड होने के कारण आठों वहां पर खड़े होकर अलाव तापने लगे।
इसी दौरान जींद की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और जब तक उन लोगों की नजर कार उन पर चढ़ गई। इस दौरान कार ने राजू, मोनू के ऊपर से निकल गई और मोहित, सोनू, कामरूद्दीन, सतीश को सीधी टक्कर लगी। इसमें राजू, मोनू व मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसके साथियों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और उसके बाद आगामी कार्रवाई करेगी।
गांव निर्जन निवासी ऋषिराज पिछले कई वर्ष से भिवानी रोड स्थित अजमेर बस्ती में परिवार सहित रहा था। उसका इकलौता बेटा 17 वर्षीय बेटा मोहित शहर के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण मोहित शादी समारोह में वेटर का काम करने के लिए दूसरे लोगों के साथ गया था, लेकिन वहां पर हादसे का शिकार हो गया है। मोहित की मौत के बाद उसके परिवार के लोगों का रो-रोककर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मोहित की दो बड़ी बहन है और दोनों बीए में पढ़ रही है।
हादसे में मरने वाले राजू व उसके बेटा मोनू काफी समय से शादी समारोह में हलवाई के साथ वेटर का काम करके घर का गुजारा चला रहा थे। रविवार सुबह दोनों खाना खाकर घर से निकले थे। जहां पर जींद से सीधे भकलाना जाने वाले वाहनों की बजाए उन्होंने गांव रामगढ़ जा रहे थ्रीव्हीलर में सवार हो गए, लेकिन थ्रीव्हीलर में हवा लगने के कारण सर्दी से सभी कांप रहे थे तो उन्होंने अलाव का सहारा ले लिया। अलाव का सहारा लिए हुए दो मिनट भी नहीं हुए थे कि इसी दौरान उनके पर कार चढ़ गई। बेटे के साथ राजू की मौत के बाद उसके परिवार में उसकी पत्नी व एक बेटा सोनू रह गया है।
रामगढ़ के बस अड्डे पर अलाव ताप रहे 6 को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत
