बॉलीवुड में इस वर्ष आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की फ़िल्में ही छायी रहीं

मुंबई,बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस साल छायी रही हैं इन दोनो को कई अवार्ड भी मिले हैं। आलिया को राजी फिल्म में शानदार भूमिका निभाने के लिए आईफा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला जबकि दीपिका को चेन्नई एक्सपेस के लिए यह अवार्ड मिला। राजी’ फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक जासूस का किरदार निभाया था। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था।
इसके अलावा आलिया को 2019 की सबसे सेक्सी एशियाई महिला और दीपिका पादुकोण को पूरे दशक की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है। लंदन में जारी एक ऑनलाइन चुनाव में दोनों के सिर पर यह ताज सजा है। इस प्राकर आलिया के लिए यह साल शानदार रहा है। आलिया ने इस साल अपने अभिनय की दम पर कई अवॉर्ड तो जीते ही साथ ही 2020 ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री में उनकी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ है।
अलिया ने उनके पक्ष में किए गए वोट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सच्ची सुंदरता जो दिखती है उससे कहीं ज्यादा होती है और वही सबसे ज्यादा मायने रखती है। हम बूढ़े हो जाएंगे, हम कैसे दिखते हैं यह वक्त के साथ बदल जाएगा लेकिन आपका दिल से अच्छा होना आपको हमेशा खूबसूरत बनाए रखेगा और हम सबको इसी पर ध्यान देना चाहिए।’
गौरतलब है कि सेक्सियस्ट एशियन फीमेल लिस्ट ऑनलाइन वोट, मीडिया कवरेज, विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर यह तैयार की जाती है। इस सूची के अनुसार , ‘आलिया जैसा बड़ा नाम फिलहाल कोई नहीं है और व्यावसायिक हिंदी सिनेमा के अगले दशक में बॉलिवुड क्वीन की तरह राज करने से कोई भी चीज उन्हें रोक नहीं सकती। फिल्म स्टार से ज्यादा वह महिला शक्ति की ताकतवर प्रतीक हैं, जो सशक्त आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं।’
दीपिका पादुकोण जो पिछले साल इस सूची में शीर्ष पर थीं, इस साल एक पायदान खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गईं लेकिन दशक की सबसे सेक्सी महिला का खिताब इस बार पर भी उन्हीं के सिर पर बरकरार रहा।
इस सूची में टेलीविजन के कलाकारों में सबसे ऊंचा स्थान हिना खान ने हासिल किया जो तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं चौथे नंबर पर रहीं माहिरा खान ने इस धरती पर सबसे सेक्सी पाकिस्तानी महिला का ताज लगातार पांचवें साल भी बरकरार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *