भोपाल, दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व संपादक एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व महानिदेशक राधेश्याम शर्मा का शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे पंचकूला में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। राधेश्याम शर्मा ने लंबे समय तक दैनिक ट्रिब्यून को अपनी सेवाएं दीं। वे जबलपुर में युगधर्म के भी संपादक रहे थे। सेवानिवृत्ति के बाद भी बेहद सक्रिय रहने वाले राधेश्याम शर्मा को उनके चाहनेवालों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व संपादक राधेश्याम शर्मा का निधन
