आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर जीरो रहने पर 128 उड़ानें हुईं प्रभावित

नई दिल्ली, उत्तर भारत के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह के समय दृश्यता का स्तर जीरो पहुंच गया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण शनिवार और रविवार को 128 से अधिक उड़ाने प्रभावित हुई। इनमें से अधिकतर फ्लाइट अपने निर्धारित समय से एक-दो घंटे की देरी से उड़ान भर पाई। जबकि दो फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। जबकि 6 फ्लाइट को डायवर्ट कर जयपुर और अमृतसर भेजा गया। उड़ानों की इस लेटलतीफी से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार एयरपोर्ट पर मौसम सामान्य था। लेकिन शाम होते होते मौसम खराब होने लगा। देर रात कोहरे का असर दिखाई देना शुरू हो गया। शनिवार सुबह तक 5.30 बजे एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर जीरो पहुंच गया। इस दौरान कैट तकनीक से उड़ानों का संचालन किया गया है। इसके कारण उड़ानों के संचालन में देरी हुई। इस दौरान 120 से ज्यादा उड़ानें आधे से एक घंटे की देरी से उड़ीं और उतरीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *