सिंगर विशाल ददलानी ने कंगना रनौत पर साधा निशाना बोले कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है ?

मुंबई,बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयान को लेकर ‎‎विवादों में ‎घिर गई हैं। दरअसल, उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के ‎खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की थी। ‎जिस पर सिंगर विशाल ददलानी ने रिएक्शन दिया है, उन्होंने ट्वीट भी किया जो वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्वीट में कंगना रनौत के बयान पर निशाना साधते हुए लिखा, “कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है? यह विशेषाधिकार की आवाज है, जो यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि वह आम आदमी से कितनी बेहतर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर भारतीय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स का भुगतान करता है। प्रत्येक लेनदेन पर जीएसटी लगाया जाता है और अमीर को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि वो कितना स्पेशल है।” इसके आगे उन्होंने ‎लिखा ‎कि, “और कोई कितना भी टैक्स दे या न दे…किसी को भी संपत्ति को नष्ट करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी। न ही किसी अधिकारी को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक हमले करने या उन्हें रोकने का अधिकार है।” बता दें कि कंगना ने अपने बयान में कहा था ‎कि नागरिकता संशोधन कानून पर हुए विरोध प्रदर्शन के लिए जब आप प्रदर्शन करें, तो पहली चीज यह ध्यान रखें कि यह हिंसा में न बदले। हमारी जनसंख्या में से केवल 3-4 प्रतिशत लोग ही टैक्स देते हैं और बाकी लोग उन्हीं पर निर्भर होते हैं, तो आपको किसने बसें और ट्रेन जलाने, देश में हंगामा करने का अधिकार दिया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *