व्यापम घोटाले में एसटीएफ ने तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज कि एफआईआर

भोपाल, देशभर मे प्रदेश का नाम दागदार करने वाले व्यापम महाघोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है, बताया गया है कि एसटीएफ ने फर्जी मूल निवासी के आधार पर सरकारी मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने वाले तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2004, 5 ओर 9 में कूटरचित मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर व्यापमं दुरा आयोजित पीएमटी परीक्षा के माध्यम से मेडिकल कालेज में प्रवेश लिया था। जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने व्यापम की लंबित शिकायत की जांच के दौरान फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसटीएफ एडीजी अशोक अवस्थी ने बतया की एसटीएफ की जांच में सीमा पटेल ने वर्ष 2004 विकास अग्रवाल 2005 और सीताराम शर्मा ने पीएमटी परीक्षा में वर्ष 2009 में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र का का उपयोग कर शासकीय मेडिकल कालेज में प्रवेश लिया था। जांच में मूलनिवासी फर्जी पाए गए। अवस्थी ने आग बताया की इसमें कई नोकरशाह भी शामिल हो सकते है, ओर आरोपी कितना ही बड़ा क्यों न हो किसी को बख्शा नही जाएगा। अधिकारियो के अनुसार एसटीएफ व्यापम घोटाले की जांच में अब इन बिंदुओ को शामिल कर सकती है, कि जब ये मूल निवासी बनाये गए तो इनका सत्यापन कैसे हुआ ओर इनकी जांच क्यो नही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *