मुंबई, भूमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगा के हईशा के बाद जो अपनी इमेज और बॉडी मेकओवर किया, वह सबके बस की बात नहीं है। यह ऐक्ट्रेस आज की डेट में बीटाउन की सबसे स्टाइलिश और हॉट अदाकाराओं में से एक हैं। अब भूमि ने इंस्टाग्राम पर हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में फोटोज शेयर किए हैं। इस ड्रेस का डिजाइन, फिट और सेक्सी अपर कट उनके लुक को सेक्सी अपील दे रहा है। इस पर भूमि के एक्सप्रेशन्स और अदाएं हॉटनेस के लेवल को और बढ़ा रही हैं। वैसे ऐक्ट्रेस ने यह ड्रेस एक पार्टी के लिए पहनी थीं, जिसमें वह अपनी बहन के साथ शरीक हुई थीं। उनकी बहन समीक्षा ने शिमरी वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी जो उनकी खूबसूरती और फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। दोनों ही ड्रेसेज को डिजाइनर निखिल थंपी ने डिजाइन किया है।