नई दिल्ली, पीवी सिंधु की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली कोरिया की कोच किम जी ह्यून सिंधु से नाराज है। उन्होंने कहा कि विश्व चैंपियनशिप से पहले जब वह बीमार पड़ी थीं तो सिंधु ने उसके बारे में पूछा तक नहीं। ह्यून ने कहा, ‘मैंने सिंधु को निजी रूप से भी काफी ट्रेनिंग दी है। विश्व चैंपियनशिप से ठीक पहले मैं काफी बीमार पड़ गई थी पर वह मुझे देखने नहीं आयीं। इसलिए मेरा मानना है कि सिंधु बेहद संवेदनहीन है और उसे तभी मेरी जरूरत पड़ती है जब वह ट्रेनिंग कर रही होती हैं। वहीं सिंधु के पिता पीवी रमन ने कहा कि सिंधु कोच किम का काफी सम्मान करती हैं। विश्व चैंपियनशिप में जीत का श्रेय भी सिंधु ने कोच को ही दिया था। उन्होंने कहा कि सिंधु को किम के बीमार होने की जानकारी नहीं थी अगर होती तो वह जरुर किम से मिलने जातीं। व्यस्त होने के कारण भी सिंधु कई बातों का ध्यान चाहते हुए भी स्वयं नहीं रख पाती हैं।