मुंबई,फिल्म “दबंग 3” की टीम ने अपनी फिल्म की शानदार शुरुआत और सईं मांजरेकर के जन्मदिन के लिए पूरी टीम ने एक छत के नीचे डबल जश्न मनाया है। इस दौरान सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान के साथ सई के माता-पिता, महेश और मेधा मांजरेकर भी जश्न में मौजूद थे। इनके अलावा, आयुष शर्मा और ज़हीर इकबाल भी इस दोहरे जश्न का हिस्सा थे। बता दें कि सलमान खान की फिल्म “दबंग 3″ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और दर्शकों से खूब प्यार बटोर रही है। ये फिल्म साल 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म रही है। वहीं सलमान खान भी अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे साबित हुए है। बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड की सफ़ल फिल्म ‘दबंग” फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और किचा सुदीप मुख्य भूमिका निभा रहे है। यह फ़िल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित की गई है। वहीं सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है।