नई दिल्ली,वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में पाया है, कि मिर्च खाने से हार्टअटैक का खतरा कम होता है। उन्होंने पाया कि जो लोग सप्ताह में चार बार से अधिक मसालेदार फल का सेवन करते हैं,उनमें हार्टअटैक से मरने वालों की संख्या 40 फीसदी से कम होती है। वहीं मिर्च न खाने वालों की तुलना में सभी कारणों से उनकी मृत्यु दर 23 फीसदी कम थी। शोध में कहा कि स्टडी से निकला परिणाम काफी चौंकाने वाला है लेकिन इस पर अभी और काम बाकी है। उन्होंने कहा कि मिर्च खाने वाले लोगों के लिए ये बहुत ही अच्छा है। डेटा के अनुसार मिर्च के साथ साथ इसमें कई तरह की जड़ी बूटियों और मसालों का भी उपयोग किया जा सकता है। साथ ही कई तरह के फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां भी इसमें मदद कर सकती हैं। हालांकि मिर्च एक ऐसा चीज है जो हर सब्जी में पड़ती है। मिर्च हमारी खाद्य संस्कृति का एक मूलभूत तत्व है। सदियों से लोग इसके लाभकारी गुण को देखते हुए इसका सेवन करते हैं।