मुंबई, लंबे समय से सदी के महानायक एवं बिग-बी अमिताभ बच्चन की सेहत खराब चल रही है। बिग-बी ने फिल्मों के शूट से भी ब्रिक ले रखा है। अभी थोड़े दिनों पहले तबीयत इतनी बिगड़ गयी थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया था। अस्पताल से तीन दिन बाद अमिताभ बच्चन अपने घर वापस लौटे और उन्होंने तबीयत में थोड़ा सुधार होने कि सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में तबीयत से जुड़ी जानकरी फॉलोअर्स से साझा की है। अमिताभ बच्चन ने अपने नये ब्लॉग में बताया कि इस समय इनकी तबीयत काफी खराब चल रही हैं। कई दिनों से तेज बुखार इसका कारण मामूली नहीं है। उनकी गर्दन, हैमस्ट्रिंग, पीठ के निचले हिस्से और कलाई में चोट थी। काफी समय से वह ऐसे ही बुखार में बैठ रहे थे । डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी थी और यात्रा करने से मना कर दिया था।
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि, मैंने राष्ट्रीय पुरस्कारों को काफी मिस किया। इस साल सिनेमा के कुछ नायाब सितारों को देखने का मौका खो दिया और मेरी परेशानी वैसे की वैसी ही बनी हुई है। बहुत दिक्कत है अमिताभ बच्चन ने जानकारी देते हुए लिखा कि हैमस्ट्रिंग की चोट चलने में और बैठने में काफी दिक्कत करती है। इसके लिए लंबे समय तक सांस लेने की ज़रूरत होती है। अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद फैंस सहित इंडस्ट्री के लोग भी काफी चिंतित हैं। सभी लोग अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।