रायपुर, छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समन्वित प्रयास का परिणाम है। सरकार के काम को जनता ने पसंद किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चुनाव में मिली शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया और कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हमने कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखा, सरकार की योजनाओं पर जनता ने संतुष्टि की मुहर लगाई। सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता ने हाथों हाथ लिया है। जनता ने जैसा समर्थन विधानसभा चुनाव में किया था, वैसा ही नगरीय निकाय चुनाव में आशीर्वाद दिया है। जिसके लिए जनता का धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को क्रिसमस की बधाई दी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि समन्वित रूप से जो प्रयास हुआ उसका परिणाम देखने को मिला। इस जीत में सबसे बड़ी बात रायपुर में हमारी हैट्रिक रही।