शेयर कारोबार में निवेश करने वाली ‘एडवाइजरी कंपनी’ पर छापा, 47 कर्मचारी हिरासत में लिए गए

इन्दौर, शेयर कारोबार में लोगों को निवेश के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली एक एडवाइजरी कंपनी पर स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने दबिश दी है। कंपनी के दफ्तर पर हुई इस दबिश में प्रोपायटर सहित 14 महिलाओं और 33 पुरुष कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। सभी पर आरोप है कि ये फर्जी नामों से कम्प्यूटर की इंटरनेट काॅलिंग के जरिए लोगों को निवेश के लिए संपर्क कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। उक्त कंपनी के संचालक द्वारा सेबी के एडवाइजरी एक्ट का भी उल्ल्घंन किया जा रहा था।
एसटीएफ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि मालवा मिल चौराहे के पास मेहता मेंशन में संचालित की जा रही रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजीस एडवाईजरी कम्पनी पर दबिश दी गई थी। यहां से टीम ने प्रोपराइटर अरुण (35) पिता श्याम खंडेलवाल निवासी दूध तलाई (उज्जैन) को हिरासत में लिया है। ये इंदौर में नंदानगर में रहकर ही उक्त कंपनी का संचालन विनोद विश्वकर्मा और जितेंद्र सराठे के द्वारा करवा रहे थे। कंपनी में दबिश के दौरान टीम ने यहां से आरोपी जितेंद्र सराठे के साथ कंपनी के एरिया रिलेशनशिप मैनेजर, आईटी हेड, एच आर मैनेजर, टीम लीडर, फ्लोर कर्मचारी व रिसर्चर अजय जायसवाल सहित कुल 47 लोगों को कस्टडी में लिया है। सभी फर्जी नामों से कालिंग कर लोगों को शेयर में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। 47 कर्मचारियों में 14 महिला एवं 33 पुरुष हैं जो अपने नाम बदलकर लुभावने रिर्टन्स एवं डीमेट अकांउट का झांसा देकर लोगों से कंपनी के खाते में राशि जमा करा उन्हें दोगुने, तिगुने से ज्यादा मुनाफे का लालच देते थे।
उक्त कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सेबी के एडवाईजरी नियम 2013 के प्रावधानों के तहत जानकारी ली तो पता चला प्रोपराइटर अरुण खण्डेलवाल के पास एडवाइजरी कंपनी संचालित करने के लिए जरूरी एनआयएसएम का सर्टिफिकेशन लिया था। इसी सर्टिफिकेशन की आड़ में 12वीं और ग्रेजुएट लोगों को बतौर कर्मचारी नियुक्त कर उन्हें धोखाधडी के लिए ट्रेन कर उनसे काम लिया जा रहा था। अरुण खण्डेलवाल अपने लाइसेंस पर ये कंपनी विनोद विश्वकर्मा और जितेन्द्र सराठे को चलाने के लिए दे दी थी। वहीं सर्टिफिकेशन के एवज में एक निश्चित राशि हर माह लेता था। कंपनी से टीम ने 48 कम्प्यूटर, हेडफोन और 46 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान मैनेजर विनोद विश्वकर्मा निवासी नंदानगर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हिरासत में लिए 8 आरोपी सिर्फ एमबीए तक पढ़े हैं, जिनके पास भी सेबी के नियमानुसार एनआयएसएम का सर्टिफिकेशन नहीं है। वहीं शेष अधिकांश कर्मचारी 12वीं और बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीए, इंजीनियरिंग एमकॉम, एमए, आईटीआई तक पढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *