रियो डि जिनेरो,स्पेनिश फुटबॉल क्लब बर्सिलोना विश्व में कमाई के मामले में नंबर एक पर आ गया है। स्पेन का ही रीयाल मैड्रिड दूसरे नंबर पर जबकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूवेंटस क्लब तीसरे नंबर पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रबंधन कंपनी के एक सर्वे में सामने आया है कि बार्सिनोना सबसे धनी क्लब बन गया है। सर्वे के अनुसार इस क्लब के खिलाड़ियों का औसत वेतन तकरीबन 92 करोड़ रुपए सालाना है। वहीं इस सर्वें में दूसरे स्थान पर रीयाल मैड्रिड है। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो का युवेंटस क्लब तीसरे नंबर पर आ गया है। रीयाल के खिलाड़ियों का सालाना औसत वेतन करीब 83 करोड़ रुपए, जबकि युवेंटस के खिलाड़ियों का औसत सालाना वेतन करीब 75 करोड़ रुपए है। युवेंटस इससे पहले साल 2017 में 32वें स्थान पर था, पर रोनाल्डो के आने के बाद इस क्लब की कमाई तेजी से बढ़ी है और यह दो साल के अंदर ही तीसरे नंबर पर आ गया है।
विश्व के 10 अमीर क्लबों में पहले तीन फुटबॉल क्लब शामिल हैं। इसके बाद पर दसवें नंबर तक बास्केटबॉल क्लब हैं। वहीं शीर्ष-20 स्थानों की बात करें तो इसमें 15 नाम बास्केटबॉल क्लबों के और केवल पांच नाम फुटबॉल क्लबों के हैं।
मेसी का सालाना वेतन करीब 464 करोड़ रुपए है। इस प्रकार बार्सिलोना के खिलाड़ियों का औसत वेतन सबसे ज्यादा है। इसका कारण भी मेसी ही हैं।
तीन सबसे अमीर खेल क्लब
क्लब लीग वेतन
बार्सिलोना ला लिगा 92 करोड़
रियल मैड्रिड ला लिगा 83 करोड़
युवेंटस सीरी ए 75 करोड़ ।