लंदन, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पर प्रतिंबध लगा दिया है। ईसीबी ने ये कदम हफीज के संदिंग्ध एक्शन को देखते हुए उठाया है। इससे पहले भी हफीज के एक्शन को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स और समरसेट के बीच टी20 मैच के दौरान हफीज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद ईसीबी ने कार्रवाई करते हुए हफीज पर अपनी घरेलू स्पर्धाओं में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया। स्वतंत्र जांच के बाद प्रतिबंध का फैसला लिया और उन्हें गेंदबाजी के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। पाकिस्तानी खिलाड़ी पर प्रतिबंध के बाद मिडिलसेक्स क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि वह इसे स्वीकार करते हैं हालांकि वह आइसीसी से मान्यता प्राप्त सेंटर में जरूर जाएंगे। गौरतलब है कि विश्व कप 2019 के बाद से ही पाक टीम से बाहर चल रहे 39 साल के हफीज इन दिनों विश्व में अलग-अलग टी20 और टी10 लीगों में खेल रहे हैं क्योंकि उनकी पाक टीम में वापसी की संभावनाएं उम्र अधिक होने के कारण तकरीबन समाप्त हो गयी हैं।