साल का अंतिम सूर्यग्रहण कल, सुबह 11 बजकर 12 मिनिट पर होगा मोक्ष
जबलपुर, पूरे भारत में कल गुरुवार को खग्रास सूर्यग्रहण पड़ेगा। ग्रहण के दौरान मंदिरों के पट बंद रहेंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ पीएल गौतमाचार्य ने बताया कि ग्रहण का सूतक बुधवार की रात 8.20 बजे से आरम्भ हो गया है । जबकि गुरुवार को सुबह 11.12 बजे मोक्ष होगा। वृष, मकर, कन्या राशि वालों के लिए ग्रहण […]