नई दिल्ली,विश्व की पूर्व नंबर एक महिला प्लेयर रही कैरोलिन वोज्रियाकी ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। कैरोलिन अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद टेनिस करियर को अलविदा बोल देंगी। कैरोलिन ने परिवार बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने कहा कि समय आ गया है कि खेल से अलग अन्य जिम्मेदारियों पर ध्यान दिया जाये। हाल के महीनों में, मैंने महसूस किया है कि जीवन में और भी बहुत कुछ है जो मैं कोर्ट के बाहर भी पूरा करना चाहती हूं।
कैरोलिन ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे। इसके तहत शादी करना, दुनिया की सैर करते रहना, एक परिवार शुरू करना है। इसलिए, मैं घोषणा कर रही हूं कि मैं जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लूंगी। इसका मेरे स्वास्थ्य से कोई लेना-देना नहीं है और यह आखिरी अलविदा नहीं है।
कैरोलिन 15 साल की उम्र से पेशेवर रूप से टेनिस खेल रही हैं। इस खिलाड़ी ने कहा कि 30 डब्ल्यूटीए एकल खिताब के साथ, 71 सप्ताह के लिए विश्व नंबर 1 रैंकिंग, एक डब्ल्यूटीए फाइनल जीत, तीन ओलंपिक, जिसमें मेरे मूल डेनमार्क के लिए ध्वज ले जाना और ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतना सभी इसमें शामिल है, मैंने वह सब कुछ टेनिस कोर्ट पर पूरा किया है जो मैं कभी सपने में देखती थी।
मॉडलिंग में भी सक्रिय रही
कैरोलिन ने टेनिस कोर्ट के अलावा मॉडलिंग जगत में भी अच्छा नाम कमाया है। उसे टेनिस जगत की सबसे फिट खिलाडिय़ों में से भी एक माना जाता है।