इस वर्ष क्रिकेट के वे अनोखे रेकॉर्ड जानिये जिनके लिए याद रहेगा यह साल

नई दिल्ली,क्रिकेट जगत में साल 2019 में कई बड़े मैच हुए, जिनमें खास रेकॉर्ड भी बने। साथ ही कुछ मैच ऐसे भी देखे गए जिनमें हैरान कर देने वाले रेकॉर्ड बने। कहीं टीम 754 रनों से हार गई, कहीं टीम 4 गेंदों में ही मैच जीत गई। एक मामला तो ऐसा भी था जिसमें टीम ने लगातार 7 दिनों तक क्रिकेट खेलकर रेकॉर्ड बना दिया।
शून्य पर आउट हुए सभी बल्लेबाज
अंडर 16 हैरीस शील्ड टूर्नमेंट में एक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और उसे 754 रन से हार झेलनी पड़ी। स्वामी विवेकानंद स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल के बीच यह मैच खेला गया था। मुंबई में हुए इस मैच में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका हालांकि टीम ने अतिरिक्त सात रन बनाए। इसमें एक बाय और छह वाइड थे। बोरिवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल ने 45 ओवर में चार विकेट पर 761 रन बनाये थे। बल्लेबाज मीत मायेकर 134 गेंद में सात छक्कों और 56 चौकों की मदद से 338 रन बनाकर नाबाद रहे थे। विवेकानंद स्कूल के लिए आलोक पाल ने तीन रन देकर छह और वराद वाजे ने तीन रन देकर दो विकेट लिए।
लगातार 168 घंटे खेला
साल 2019 में इंग्‍लैंड के ब्‍लनहाम क्रिकेट क्‍लब ने अनोखा रेकॉर्ड बनाया। इसमें क्‍लब के खिलाड़ी लगातार 7 दिन तक क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने कभी बारिश, कभी तेज गर्मी का सामना किया, लेकिन डंटे रहे। क्‍लब ने लगातार 168 घंटे क्रिकेट खेला जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड बन गया। इसका नाम गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। क्‍लब के कप्‍तान जॉर्ज हटसन ने कहा था कि वे लोग काफी वक्त से इस रेकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर रहे थे। बताया गया था कि खिलाड़ी हर रोज 21 घंटे तक मैदान पर रहे और केवल 2 घंटे ही सोए।
6 रन पर आउट हुई टीम
जून 2019 में माली की टीम क्विबुका महिला टी20 मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह मैच रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में खेला गया। इन छह रन में से बल्ले से सिर्फ एक रन बना बाकी पांच रन अतिरिक्त थे। रवांडा की टीम को अपना लक्ष्य हासिल करने में सिर्फ चार गेंद लगीं। कमाल की बात यह है कि इन छह में से सिर्फ एक रन बल्ले से बना। यह रन सलामी बैटर मरियम समाके ने बनाया। इसके बाद बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। सभी जीरो पर आउट हुईं। पांच रन अतिरिक्त से बने। महिला टी20 में यह सबसे कम स्कोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *