मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के किरदारों से सजी फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में रणबीर और आलिया पहली बार एस साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। हाल ही में फिल्म के एक गाने की शूटिंग वाराणसी के राजघाट पर हुई जिसकी शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में आलिया भट्ट सूट और डेनिम जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं। वहीं रणबीर कपूर जींस टीशर्ट और जैकेट कैरी किए हुए हैं। दोनों ही कलाकार नाव पर बैठे और घाटों पर घूमते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप में होने की खबरें आम हुई हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन भी होंगे जो कि अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म के किसी भी कलाकार का लुक और उससे जुड़ी डिटेल्स अब तक अयान ने साझा नहीं की हैं। आधिकारिक रूप से शेयर की गई जानकारियों की बात करें तो अब तक सिर्फ फिल्म का लोगो ही रिलीज किया गया है जिसे काफी भव्य तरीके से लॉन्च किया गया था। रणबीर कपूर की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और अगले साल उनकी कम से कम दो फिल्में रिलीज होने की खबर है। ब्रह्मास्त्र के अलावा रणबीर शमशेरा में भी नजर आएंगे। खास बात ये भी है कि रणबीर अब अपना ट्रैक थोड़ा चेंज कर रहे हैं और अगली दो फिल्मों में वह एक्शन मोड में नजर आएंगे।
बनारस में राजघाट पर फिल्माया गया ब्रह्मास्त्र का गाना, नाव में बैठे दिखे रणवीर-आलिया
