विशाखापट्टनम, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हैट्रिक जमाकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। कुलदीप ने 33वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर शाई होप (78), जेसन होल्डर (11) और अलजरी जोसफ (००) के विकेट लिए। यह कुलदीप के कॅरियर की दूसरी हैट्रिक है। उन्होंने इससे पहले 2017 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार हैट्रिक ली थी। इससे पहले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने एक ओवर में 31 रन कूटते हुए 20 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। पारी के 47वें ओवर में गेंदबाज रोस्टन चेस के ओवर में पंत के एक रन लिया और फिर अय्यर ने चार छक्के और एक चौका जमाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1999 में सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के नाम था। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में एक ओवर में 28 रन जड़े थे।
विशाखापत्तनम वन डे में कुलदीप की हैट्रिक, पंत-अय्यर ने तोड़ा रिकॉर्ड
