मुंबई,पिछले कुछ महीनों से प्याज के दाम में भारी बढ़ोत्तरी से लोग हैरान परेशान हैं. लेकिन अब प्याज की कीमतों में जारी तेजी थम सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने विदेश से प्याज मंगाने के लिए 30 हजार टन प्याज का आर्डर दिया है. विदेशों से खरीदी गई प्याज की पहली खेप यानी 1,000 टन प्याज मुंबई पोर्ट पर पहुंच गई है. मुंबई समेत देश के बाजारों में इसकी सप्लाई अगले हफ्ते तक शुरू हो जाएगी. साथ ही, खरीफ फसल भी बाजार में आने वाली है. इसीलिए कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. बता दें कि प्याज का दाम १०० रूपये प्रति किलोग्राम से अधिक तक तक पहुंच गया है. बारिश के बाद जमीन में नमी होने के कारण किसान प्याज की फसल खेतों से नहीं निकाल रहे हैं, यही वजह है कि देशभर में प्याज की आवक प्रभावित हुई है. इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन से भी प्याज की आवक प्रभावित हुई है.
विदेश से आयी प्याज की पहली खेप,अगले हफ्ते से गिरने लगेंगे दाम
