भोपाल, कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दुग्ध संघ के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही भी की जा रही है। इस बीच टैंकर के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गत 14 दिसम्बर की घटना की दुग्ध संघ के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा की गई जांच में प्रभारी गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी श्याम गुप्ता एवं प्रभारी जीपीएस मानीटरिंग (प्रबंधक संयंत्र राजगढ़) कमल यादव को दोषी पाया गया है । प्रकरण में दिनांक 14 दिसम्बर की रात्रि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना क्राइम ब्रांच एम.पी.नगर भोपाल द्वारा दुग्ध संघ में अनुबंधित टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 2178 मालिक योगेन्द्र देव पाण्डे एवं उनके वाहन चालक फरहान के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए धारा 381 एवं 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । टैंकर की जप्ती की गई थी । आज टैंकर मालिक योगेन्द्र देव पाण्डे को गिरफ्तार भी कर लिया है ।
इस घटना के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल दुग्ध संघ द्वारा पाण्डे को कार्य से पृथक करते हुए उनके अनुबंधित 15 टैंकर्स एवं श्री पाण्डे को ब्लैक लिस्ट किया गया साथ ही श्री पाण्डे के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही की गई है । प्रकरण में आरोपी फरहान पिता अब्दुल जलील को दिनांक 15 दिसम्बर 2019 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया । न्यायालय द्वारा आरोपी को न्याय अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया । आरोपी वर्तमान में केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध है ।
उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त भोपाल संभाग एवं प्राधिकृत अधिकारी भोपाल दुग्ध संघ द्वारा कलेक्टर जिला भोपाल, रायसेन एवं राजगढ़ को भोपाल दुग्ध संघ के टैंकरों से कहीं रास्ते में दूध चोरी की घटना पाये जाने पर 3 दिवस के अंदर प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।
भोपाल दुग्ध संघ के टेंकरों से मिलावट वाला दूध सप्लाई करने के दोषी दो कर्मचारी निलंबित टैंकर मालिक गिरफ्तार
