दिल की बीमारी से बचना है तो दिन में 3 बार करें ब्रश

नई दिल्ली, ताजा शोध के अनुसार, दिन में रोज कम से कम तीन बार ब्रश करने वाले लोगों में आर्टिअल फिब्रिलेशन के चांस 10 प्रतिशत और हार्ट फेल्यॉर के चांस 12 प्रतिशत तक कम हो जाते हैं। साथ ही हार्ट बीट के अनियमित होने का खतरा भी इस तरह ब्रश करने से घट जाता है। यह बात हालही साउथ कोरिया में हुई एक नई स्टडी में सामने आई है। ओरल हाइजीन के लेकर पिछले दिनों हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि यदि मुंह की सफाई का ध्यान ना रखा जाए तो यहां पैदा होनेवाले बैक्टीरिया, दिल से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इस दौरान इन सभी लोगों की जांच उनकी हाइट, वेट, बीमारियों, लाइफस्टाइल, ओरल हेल्थ हाइजीन और की तरह के लैबोरेट्री टेस्ट किए गए। इसके साथ ही जेंडर, सोशियोइकनॉमिक स्टेटस, रेग्युलर एक्सर्साइज, अल्कोहल की आदत, बॉडी मास इंडेक्स, हाइपर टेंशन जैसे डिसऑडर्स की भी जांत की गई। इस रिसर्च में सामने आया कि दिन में कम से कम 3 बार ब्रश करने से सबजिवलिंग बायोफिल्म में बैक्टीरिया बहुत तेजी से घट जाते हैं, ये वो बैक्टीरिया होते हैं जो दांतों और मसूड़ों के बीच के स्पेस में पनपते हैं। ये बैक्टीरिया अलग-अलग तरह से हार्ट के संपर्क में आ जाने पर अनेक बीमारियों की वजह बनते हैं, जिनमें हार्ट फेल्यॉर और हार्ट बीट का अनियमित होना भी शामिल है। ताजा रिसर्च के अनुसार, शोध में साबित हुआ कि ओरल हाइजीन और दिल की सेहत के बीच सीधा-सा संबंध है। इस रिसर्च को कोरियन नैशनल हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा करीब 16 लाख लोगों से प्राप्त डेटा के आधार पर प्रकाशित किया गया। जिन लोगों पर यह शोध किया गया उन सभी की उम्र 40 से 79 साल के बीच रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *