तेजी के साथ खुलने के कुछ देर बाद ही गिरा बाजार

मुंबई,मुम्बई शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के साथ खुलने के कुछ देर बाद ही गिरावट आने लगी। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 101.38 अंक उछलकर 40,588.81 पर और निफ्टी 13 अंकों की उछाल के साथ 11,950.50 के स्तर पर खुला था पर कुछ ही समय बाद इसमें गिरावट आने लगी। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स करीब 54 अंकों की गिरावट के साथ 40,435 पर कारोबार कर रहा था।
9.30 बजे सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान में आ गये। सनफार्मा, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनैंस के शेयरों में तेजी है, जबकि यस बैंक, टीसीएस टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई है।
9.30 बजे के करीब 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 11 अंकों की गिरावट के साथ 11926 पर कारोबार कर रहा था। 24 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान में और 26 शेयर गिरावट के साथ ला निशान में कारोबार कर रहे थे। सनफार्मा, सिपला, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और आईओसी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है वहीं यस बैंक, इंफ्राटेल, टीसीएस, अल्ट्राकेम और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *