इन खिलाड़ियों की आईपीएल में इस बार बेस प्राइज है सबसे ज्यादा

नई दिल्ली,दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 2020 सीजन के लिए दिसंबर माह में होने वाली बोली के लिए खिलाडिय़ों की लिस्ट बाहर आ गई है। इस बार कुल सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस सबसे ज्यादा यानी 2-2 करोड़ रुपए हैं। इनकी बेस प्राइज है सबसे ज्यादा
नीलामी में इस बार इन खिलाड़ियो की बेस प्राइस सबसे ज्यादा है। सफल आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ सबसे पहले स्थान पर है। इस बार के आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 55 खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किए हैं। वही दक्षिण अफ्रीका के स्टार डेल स्टेन, जिन्होंने पिछले सीजन में दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था और मौजूदा एमएसएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शीर्ष ब्रैकेट में हैं, जबकि श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज सूची में दूसरे खिलाड़ी हैं। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी टीम से रिलीज किए गए क्रिस लिन ने भी अपनी बेस प्राइस का मूल्य 2 करोड़ रुपए रखा है। ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने भी अपना बेस प्राइस ज्यादा रखा है।
पैट कमिंस 2 करोड़
जोश हेजलवुड 2 करोड़
क्रिस लिन 2 करोड़
मिशेल मार्श 2 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल 2 करोड़
डेल स्टेन 2 करोड़
एंजेलो मैथ्यूज 2 करोड़
971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी
आईपीएल के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इनमें 215 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर हैं । ऐसे में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईपीएल 2020 के लिए अपना नाम नीलामी से वापस ले लिया है।
दरअसल, स्टार्क का कहना है की वो टेस्ट क्रिकेट पर अपना अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले स्टार्क पिछली बार साल 2015 में आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से खेला था। जिसके बाद 2018 में आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने शामिल किया था मगर चोटिल होने के कारण वो पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।
गौरतलब है कि कैप्ड भारतीयों में 19 खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में 634 खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ( जिन्होंने कम से कम एक आईपीएल मैच खेला है) में 60 खिलाड़ी, कैप्ड अंतररष्ट्रीय खिलाड़ियों में 196 खिलाड़ी और अनकैप्ड अंतररष्ट्रीय खिलाड़ियों में 60 खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी टीमों के पास खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए नौ दिसम्बर शाम पांच बजे तक का समय रहेगा जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी सूची में जगह बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *