ट्रेनों को समय पर चलाने में फॉग सेफ डिवाइस करेंगी मदद, भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें नहीं होगी लेट

भोपाल, कोहरे के कारण सर्दी के दिनों में ट्रेनें अक्सर लेट होने की समस्या आती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कोहरे में भी इस बार भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार नहीं थमेगी। इन ट्रेनों को चलाने में फॉग सेफ डिवाइस मदद करेंगी। रेलवे ने मंडल के लोको पायलटों को 650 फॉग सेफ डिवाइसें दे दी हैं। ये डिवाइस बताएंगी कि कितनी दूरी पर सिग्नल है। यह भी बताएंगी कि वह लाल है, पीला है या नीला है। इस तरह सिग्नल की स्थिति पता चलने से कोहरे के समय भी लोको पायलट ट्रेन को चला सकेंगे। बता दें कि 24 घंटे में मंडल के भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी, बीना, हबीबगंज स्टेशन से होकर रूटीन व विशेष ट्रेनों को मिलाकर करीब 200 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें से उत्तर भारत की तरफ से आने वाली ट्रेनें कोहरे के कारण अक्सर देरी से आती हैं।
बीते साल पंजाबमेल, कुशीनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 6 से 8 घंटे की देरी तक भोपाल व हबीबगंज पहुंची थीं। तब तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ा था। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए लोको पायलटों को सेफ फॉग डिवाइस दी गई हैं। ये डिवाइसें कोहरा छाने की स्थिति में ट्रेनों के पहिए नहीं थमने देंगी। डिवाइस की सुविधा के बावजूद भी घना कोहरा होने की स्थिति में ट्रेनों की रफ्तार सामान्य से कुछ कम हो सकती है। यह इसलिए, क्योंकि डिवाइस ट्रैक पर मोड, उतार व चढ़ाव की स्थिति नहीं बता पाएगी। घने कोहरे की स्थिति में ट्रेनों को तय रफ्तार से कम में चलाना पड़ेगा। इस संबंध में भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर का कहना है कि कोहरे की स्थिति में लोको पायलटों को फॉग सेफ डिवाइस से ट्रेनें चलाने में मदद मिलेगी। जरूरत पड़ने पर और भी डिवाइसें मंगवाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *