मुंबई, बालीवुड फिल्म निर्माता भूषण कुमार की पत्नी व अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार ने कहा है कि वह बालीवुड में काम पाने के लिए वह कभी पति पर निर्भर नहीं रही हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दिव्या ने कहा, “मैं काम के लिए अपने पति पर कभी निर्भर नहीं रही। जब मैंने ‘यारियां’ बनाई, तो उन्होंने (पति) स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी थी। जब फिल्म सफल हुई, तो उनमें आत्मविश्वास जगा कि मैं एक फिल्म निर्देशित कर सकती हूं। काम के मामले में वह बेहद सहयोगी रहे हैं, लेकिन हम कभी एक-दूसरे के काम में दखलअंदाजी नहीं करते हैं और मेरा ऐसा मानना है कि पार्टनर्स को इस तरह का स्पेस दिया जाना चाहिए।” उनकी हालिया रिलीज गीत ‘याद पिया की आने लगी’ के सफल होने की खुशी में रखी गई पार्टी में दिव्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “‘सनम रे’ (उनकी अब तक की आखिरी निर्देशित फिल्म) की रिलीज के बाद से तीन साल बीत चुके हैं और तब से मैं यही सोचती रही हूं कि अपने करियर में क्या करूं। इस बीच में मैं अपने डांस और अपनी फिटनेस पर काम कर रही थी।” इस गाने में दिव्या खोसला कुमार हैं जिसे भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस रोमांटिक गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और नेहा कक्कड़ ने इसे गाया है।दिव्या का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बेहद मुश्किल होता है।