मुंबई, बॉलीवुड फिल्म एबीसीडी 2 की लीड एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने खुलासा किया है कि उसे पिछले दिनों शराब और ड्रग्स की बूरी आदत लग चुकी थी, उन्हें इनसे निकलने में वक्त लगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म एबीसीडी 2 के बाद बूरे तरह से शराब और ड्रग्स के नशे में पड़ गई थी। बता दें कि लॉरेन बिग बॉस 11 और झलक दिखलाजा सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्म और गानें में भी काम किया है।31 साल की एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने बताया कि वह कही अंधेरे में गुम हो गई थीं। लगभग 8 महीनों तक वह सोशल मीडिया पर तो अपनी हंसती हुई फोटो लगाती थी, लेकिन अंदर से वह बहुत ज्यादा परेशान थी। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि वह बहुत दुखी थी। वह अपनी उदासी का इलाज नशे में खोजने लगी। एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने कहा- मैं शराब पीती थी, ड्रग्स लेती थी या वो सबकुछ करती थी, जो मुझे खुश कर सकता था। लॉरेन ने बताया कि वह इन सब चीजों के बीच खुद को विक्टिम मानने लगी। आगे उन्होंने बताया कि इन सब चीजों से निकलने में उन्हें वक्त लगा।