छत्रसाल शौर्यपीठ के विकास में केन्द्र सरकार हर सहयोग करेगी

छतरपुर,महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान द्वारा शहर के किशोर सागर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित छत्रसाल शौर्यपीठम् पत्रिका के विमोचन अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार मऊसहानियां के समीप स्थित महाराजा छत्रसाल की विरासत को विकसित करने और इसे देश के पर्यटन नक्शे में शामिल करने जैसे हरसंभव कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान द्वारा जनसहयोग से किए गए इस स्थान के विकास का काम अनुकरणीय है। सरकार इस स्थान पर पर्यटकों को लाने और सुविधाओं को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेगी।
उल्लेखनीय है कि संस्थान के द्वारा महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ के निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन के संबंध में की गईं संपूर्ण गतिविधियों को एक पत्रिका में संजोया है। शनिवार को इस पत्रिका का प्रथम पुष्प विमोचित किया गया। मंच पर आरएसएस के विभाग संघचालक भालचन्द्र नातू, मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र चतुर्वेदी, महाराज छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष भगवतशरण अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह बतौर अतिथि शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीराम गुप्ता के निधन की सूचना मिलने पर इस कार्यक्रम को संक्षिप्त एवं सादा समारोह के रूप में तब्दील कर दिया गया और उनकी आत्मशांति के लिए सभी ने दो मिनिट का मौन धारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *