मुंबई, एकता कपूर का मशहूर टेलीविजन सीरियल “कसौटी जिंदगी की” का दूसरा सीजन भी दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस शो के सेट से भी स्टार्स की लगातार दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो सामने आती रहती हैं। बता दें कि हाल ही में शो के सेट से सीरियल की लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह एक्ट्रेस का बिहाइंड द सीन वीडियो है। इसको खुद एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि इसमें एरिका पूरे ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं, लेकिन वो इस दौरान अपनी लहंगे का घाघरा पहनना भूल गईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बिना घाघरा पहने जीन्स में ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच गईं। ऐसे में सेट पर मौजूद लोग उनको याद दिलाते हैं कि उन्होंने घाघरा तो पहना ही नहीं है। हालांकि सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के बाद उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि “इस बार निर्देशक का निर्देश”। हालांकि उनके फैंस अलग-अगल तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर उनको फनी बता रहे हैं, तो कई फैंस ने लिखा कि मैं हंसते-हंसते मर जाउंगी।