एडिलेड में पोंटिंग की फजीहत कराने वाली मेलानी पर कभी क्रिस गेल और शेन वार्न भी थे फिदा

एडीलेड,ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड के मैदान पर चल रहे मैच के दौरान क्रिकेट एक्सपर्ट रिकी पोंटिंग के साथ ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसे वह शायद ही जिंदगी भर भुला पाएंगे। दरअसल, पोंटिंग महिला क्रिकेट शो एंकर मेलानी मैकलॉघलिन के साथ एडिलेड टेस्ट पर अपने अनुभव साझा कर रहे थे। तभी एक सैलानी वहां आया और उन्होंने मेलानी से फोटो खिंचवाने की गुजारिश की। खास बात यह रही कि सेलानी ने पोंटिंग को अपना कैमरा पकड़ा दिया ताकि वह उनकी फोटो खींच सके। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही।
मेलानी सबसे पहले तब चर्चा में आई थी जब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने उन्हें इंटरव्यू के दौरान ही डेट पर चलने के लिए कह दिया था। दरअसल, उन दिनों गेल बिग बैश लीग खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। वहीं, मैच के दौरान वह मेलानी की खूबसूरती पर फिदा हो गए। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ही मेलानी को डेट पर चलने को कहा। हालांकि इस बात को लेकर क्रिस गेल की सोशल मीडिया पर खूब निंदा भी हुई थी। उनकी खुलेआम फ्लर्टिंग को लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने नाराजगी भी जताई थी।
अकेले क्रिस गेल ही नहीं बल्कि स्पिन के दिग्गज शेन वार्न भी मेलानी को ड्रिंक पर साथ ले जाने के लिए उत्सुक थे। दरअसल, एक मैच के दौरान शेन वार्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास खूबसूरत महिला क्रिकेट एंकर्स है। इसी बीच वार्न से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि वार्न भी मेलानी को ड्रिंक पर ले जाने के लिए उत्सुक है। 40 साल की मेलानी मैकलॉघलिन लंबे समय से बतौर प्रेजेंटेनर काम कर रही हैं।
उन्होंने सबसे पहले सिडनी में स्काई न्यूज ज्वाइंन किया था। इसके बाद वह फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए फुटबॉल, इंडियन सुपर लीग भी कवर करती रहीं। मेलानी ने 2016 ओलंपिक के अलावा 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी रिपोर्टिंग की है। मेलानी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर हजारों प्रशंसक हैं। वह मैच एनालिसिस, ग्रुप डिस्कंशन या ग्राऊंड में प्रेक्टिस करते खिलाडिय़ों की फोटोज शेयर करती रहती हैं। मेलानी ने कई सालों पहले शादी भी की थी, लेकिन उनकी शादी महज 2 ही साल चल पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *