जयपुर,जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कोटपुतली में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाबा संचालक व 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 4 किलो से अधिक अफीम का दूध एवं करीब 115 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट चूरा बरामद किया है आरोपियों के कब्जे से ₹323000 विक्रय की राशि भी बरामद की गई है।
एसपी जयपुर ग्रामीण श्री शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि एएसपी हाईवे व यातायात श्री सुलेश चौधरी के निर्देशन व एएसपी कोटपुतली श्री भरत लाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को कोटपूतली स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबा के संचालक दीपक यादव (24) निवासी कंवरपुरा थाना कोटपुतली व सहयोगी ढाबा कर्मचारी चंदन कुमार कुशवाह (27) निवासी समस्तीपुर बिहार एवं बलबीर सिंह जट सिख (58) निवासी जिला यमुनानगर हरियाणा को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर होटल मालिक विकास यादव जो कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया था के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पंजाब आने-जाने वाले ट्रक व बसों के ड्राइवरों की चाय- कॉफी में मिलाकर देते है नशे का डोज
उन्होंने बताया कि विकास यादव व दीपक यादव दोनों सगे भाई है जो आशीर्वाद पंजाबी ढाबे के संचालक है। ढाबा पर खाना खाने रुकने वाले ट्रक ड्राइवरों एवं पंजाब जाने व आने वाली बसों के चालकों को चाय और कॉफी में डोडा पोस्त चुरा मिलाकर चाय देते हैं जिससे वे इसके आदी हो जाते हैं। पंजाब के व्यक्तियों को नशे की गिरफ्त में लाने हेतु उन्होंने सरदार बलबीर सिंह को इस कार्य में लगा रखा है जो पंजाबी युवकों से बातचीत कर उन्हें नशे की डोज उपलब्ध कराता है।