नई दिल्ली, दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में गुरुवार को सरसों में हल्की मजबूती दर्ज की गई। मांग निकलने से विभिन्न खाद्य तेलों में 10 से 50 रुपये की मजबूती आई है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में 42 प्रतिशत कंडीशन पर सरसों का भाव 20 रुपये बढ़कर 4,320 से 4,325 रुपये क्विंटल पर बोला गया। हालांकि, मूंगफली 4,200 से 4,220 रुपये पर स्थिर रही। सरसों तेल दादरी भी 20 रुपये बढ़कर 8,570 रुपये क्विंटल हो गया। सूत्रों का कहना है कि सरसों का स्टॉक कम है,इसकारण भाव में कुछ मजबूती है लेकिन फिर भी यदि मंडी खर्च, मंडी शुल्क और भराई आदि का खर्च निकाल दिया जाएं तब 42 प्रतिशत कंडीशन की सरसों भी समर्थन मूल्य से नीचे ही पड़ेगी। ऊपर से यदि पूरा तेल नहीं निकला तो बट्टा और लग जायेगा। राजस्थान में भरतपुर, टोंक, दौसा में खुले में सरसों का भाव 4,100 से 4,150 रुपये क्विंटल बोला जा रहा है। लातूर में सोयाबीन 3,600 से 3,650 रुपये और सूरजमुखी का भाव 4,000 रुपये क्विंटल बताया गया। पामोलिन दिल्ली जीएसटी भुगतान के साथ 8,000 रुपये क्विंटल पर स्थिर रहा जबकि पामोलिन कांडला 7,300 रुपये पर पूर्ववत बोला गया। सोयाबीन डीगम 7,610 रुपये पर दस रुपये ऊंचा रहा। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों 4,320-4,325 रुपये, मूंगफली 4,200-4,220 रुपये वनस्पति घी 950-1,330 प्रति टिन मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात) 9,750रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,725-1,770 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी-8,570 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी1,380-1,550 रुपये प्रति टिनसरसों कच्ची घानी1,435-1,575रुपये प्रति टिनतिल मिल डिलिवरी 10,000-15,500 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,650 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 8,450 रुपये सोयाबीन डीगम 7,610 रुपयेसीपीओ एक्स-कांडला- 6,680 रुपयेबिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,680 रुपयेपामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,000 रुपयेपामोलीन कांडला- 7,300 रुपये (बिना जीएसटी के)नारियल तेल- 2,550-2,600 रुपयेअलसी- 8,500 रुपयेअरंडी- 9,500 – 11,000 रुपयेसोयाबीन तिलहन 3,600- 3,650 मिल डिलीवरी भाव 3,950- 4,000मक्का खल- 3,600 रुपये