WI संग मुंबई में होने वाले टी-20 मैच के लिए पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार

मुंबई, दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के कारण यह मुकाबला अधर में लटक गया है. दरअसल ६ दिसंबर को बाबा साहब आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है. इस दिन मुंबई में कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन होता है और पुलिस उन कार्यक्रमों में व्यस्त रहती है. साथ ही अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी पर अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी. दूसरी तरफ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में लाखों अनुयायी आते हैं. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इन्हीं सब कारणों के चलते मुंबई पुलिस ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से कहा है कि 6 दिसंबर को अत्यधिक व्यस्तता की वजह से टी-20 के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में वोअसमर्थ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *