अगले साल से आईपीएल में दस की जगह खेलेंगी नौ टीमें, नई फ्रैंचाइजी के लिए 2000 करोड़ रुपये होगा बेस प्राइज

मुंबई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अगले सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 10 की जगह 9 टीमें का टूर्नामेंट कर सकता हैं। इसके अलावा गुजरात की किसी टीम को फ्रैंचाइजी मिल सकती है। इसका कारण अहमदाबाद के मोटेरा में सबसे बड़े सरदार पटेल स्टेडियम का तैयार होना है। इसका एक अन्य कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास इस समय 90 से अधिक मैचों की मेजबानी करने के लिए विंडो की कमी है। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के कारण, बीसीसीसीआई की ओर से 9 टीमों के आईपीएल टूर्नामेंट को मंजूरी मिलेगी जिसमें कुल 76 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए मौजूदा विंडो को बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा, ‘जब तक कोई नया एफटीपी 2023 में नहीं आ जाता, तब तक नौ टीमें ही अच्छी तरह टूर्नामेंट में खेल सकती हैं।’ इस साल 8 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें चैंपियन मुंबई इंडियंस के अलावा, चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब शामिल हैं।
बीसीसीआई नई फ्रैंचाइजी के लिए 300 मिलियन डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) के आसपास के बेस प्राइस पर विचार कर रहा है और फिलहाल यह साफ नहीं है कि एक से अधिक स्थल उस तरह के निवेश को आकर्षित करेंगे या नहीं। सूत्रों ने कहा, ‘निवेशक हैं और मुद्दा यह नहीं है लेकिन क्या टेबल पर पर्याप्त खरीदार आते हैं जहां बोली एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया हो सकती है? एक फ्रैंचाइजी के लिए? दो के लिए? इस पर देखा जाएगा।’ तीसरा कारण अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम तैयार हो रहा है और मैचों के आयोजन के लिए अगले साल मार्च तक उपलब्ध हो सकता है। 1.1 लाख की क्षमता वाले इस स्टेडियम के लिए, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा, ऐसे में उसकी खुद की फ्रैंचाइजी नहीं होने का मतलब नजर नहीं आता है।
अहमदाबाद में क्रिकेट के लिए और वहां उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए ऐसा हो सकता है। इसलिए, अगर फ्रैंचाइजी के लिए टेंडर आता है तो जाहिर तौर पर काफी लोग इसके पक्ष में रहेंगे और भविष्य के लिए यह एक मानक निर्धारित करेगा।’ बीसीसीआई के पास 10वीं टीम को शामिल करने से पहले कई अन्य अहम मुद्दे हैं। कोच्चि टस्कर्स को लेकर बोर्ड के सामने अलग स्थिति है, जिन्हें 1500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान (मध्यस्थता द्वारा) किया जाना है। बाहर हो चुकी डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइजी के साथ मध्यस्थता, आईसीआईसीआई बैंक की अगुआई में, अंतिम दौर में है। एक अन्य मध्यस्थता टर्मिनेट हो चुकी फ्रैंचाइजी सहारा वॉरियर्स, जो पुणे से बाहर आधारित थी, के साथ है।सूत्रों ने कहा, ‘क्या कोच्चि टस्कर्स को पैसे या मताधिकार की पेशकश की जाएगी? यह एक बड़ा सवाल है। इस पर फैसला 1 दिसंबर को होने वाली एजीएम के दौरान आने की उम्मीद है। आईपीएल के अब तक 12 एडिशन खेले जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *