MSME सेक्टर में 5 करोड़ रोजगार देगी सरकार- गडकरी

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसएमई सेक्टर में पांच करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक पॉलिसी बनाई है। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में एमएसएमई सेक्टर में पांच करोड़ रोजगार पैदा करने की पॉलिसी बनकर तैयार है। इतने बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाएगा, इस बिंदु पर प्रकाश डालते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि शहरों में विकास की रफ्तार तेज है। ऐसे में हमारी कोशिश विकास की रफ्तार हर सेक्टर और हर क्षेत्र में तेज करने की है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस ग्रामीण क्षेत्र और कृषि क्षेत्र में विकास की गति को रफ्तार देने पर है। गडकरी ने कहा कि कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरों के चारों तरफ सेटेलाइट टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा, जिससे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट का विस्तार इन क्षेत्रों में भी होगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में विकास को गति देने के लिए सरकार लॉजिस्टिक कॉस्ट को लगातार घटा रही है, साथ ही उर्जा की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है और रेट भी कम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *