भोपाल, आसमान छू रहे प्याज के दाम से आम लोगों को राहत प्रदान करने जिला प्रशासन ने शहर में प्याज के चार स्टॉल खोले हैं। इन चार स्टॉलों से दूसरे दिन 2575 लोगों ने 32 क्विंटल प्याज खरीदा। मालूम हो कि राजधानी में फुटकर व्यापारियों द्वारा 80 रुपए प्रतिकिलो तक प्याज बेची जा रही है। हालांकि बिट्टन मार्केट में लगा प्याज का स्टॉल बाजार न होने के कारण बंद रखा गया। उसकी जगह बीमाकुंज में लगने वाले बाजार में स्टॉल लगाया गया, जहां पहले ही दिन 10 क्विंटल प्याज बिका। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि प्याज के रेट घटाने के लिए अब शहरी क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजारों में भी प्याज के स्टॉल खोले जाएंगे तथा वहां पर भी 50 रुपए प्रतिकिलो प्याज बेचा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजार में फुटकर व्यापारियों ने भी प्याज की कीमतें अब घटा दी हैं। पुरानी बड़ी प्याज ही 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है, जबकि नई लाल प्याज का दाम 40 रुपए पर आ गया है।
उन्होंने बताया कि बिट्टन मार्केट में हाट बाजार के दिन ही स्टॉल लगाया जाएगा, जबकि अन्य तीन जगह बैरागढ़ मुख्य सब्जी मंडी, चूना भट्टी कोलार, पिपलानी पेट्रोल पंप के पास लगाए गए स्टॉल चलते रहेंगे। उनके स्थान में बदलाव नहीं होगा। कॉलोनियों में ठेलों पर प्याज लेकर बेचने पहुंच रहे सब्जी वाले सरकारी स्टॉल लगने के बाद भी प्याज के दाम कम नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि लोग अपने घर से निकलकर भोपाल में खुले चारों काउंटरों पर प्याज खरीदने पहुंच रहे हैं। इन सभी स्टॉलों पर दिन भर प्याज खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। हर व्यक्ति को दो किलो से ज्यादा प्याज स्टॉलों से नहीं बेची गई। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि बिट्टन मार्केट में हाट बाजार के दिन प्याज का स्टॉल लगेगा। इसके अतिरिक्त जहांगीराबाद, बरखेड़ा, विजय मार्केट, बागमुगालिया, न्यू मार्केट, कोटरा, कस्तूरबा अस्पताल के सामने, गोविंदपुरा, सूरज नगर भदभदा, बीमाकुंज आदि क्षेत्रों में लगने वाले बाजारों में भी स्टॉल लगेंगे।